Monday, August 3, 2009

हिंदू- मुस्लिम रिश्तों की महागाथा


Aug 02, 11:03 pm

दादू कहते थे एमजे अपने दादा को, जिनका नाम प्रयाग था। वह जन्म से हिंदू थे और उनका नाम पवित्र नदियों गंगा और यमुना के संगम के नाम पर रखा गया था। बक्सर की पैतृक जमीन पर 1870 में आए अकाल ने प्रयाग के माता-पिता को निगल लिया, तो अनाथ प्रयाग अपनी किस्मत की अनजानी मंजिल की तरफ निकल पड़ा। उसने अपने माता-पिता से बंगाल की जूट मिलों के बारे में सुन रखा था, सो एक गाड़ी के फर्श पर सोते हुए अपनी मंजिल यानी चंदरनागोर जाकर ही उतरा। लंबी यात्रा विक्टोरिया जूट मिल के पास जाकर खत्म हुई, जहां भूख-प्यास का मारा प्रयाग बेहोश होकर गिर पड़ा। उस वक्त गहन रात थी और किसे मालूम था कि वह प्रयाग की मंजिल नहीं, बल्कि एक नई जीवन-यात्रा की शुरुआत थी, जो न जाने नियति और इतिहास के किन-किन खूनी रास्तों से गुजरेगी।

..तो इस तरह शुरू होती है प्रख्यात पत्रकार एम जे अकबर की रोमांचकारी पारिवारिक गाथा 'खून के रिश्ते'। भूख-प्यास का मारा प्रयाग रात में जिस जगह जाकर बेहोश हुआ था, वह थी कलकत्ता से करीब तीस किलोमीटर दूर हुगली नदी के किनारे तेलिनीपारा, जहां विशाल विक्टोरिया जूट मिल खड़ी थी और स्काटिश उद्यमी नई जूट मिलें लगाने की तैयारी कर रहे थे। चाय की दुकान के मालिक वली मोहम्मद ने सुबह चार बजे जब अपनी चाय की दुकान के दरवाजे खोले, तो वहां बेहोश पड़े लड़के को उठाकर अंदर ले आए। उनको अकाल के मारों से सचमुच की हमदर्दी थी। उनकी पत्‍‌नी दिलजान बीबी ने उसे चावल-दाल खिलाए और प्रयाग को बर्तन धोने के काम पर लगा दिया। कुछ दिनों में प्रयाग ने वली और दिलजान का दिल जीत लिया। वे नि:संतान थे और धीरे-धीरे दिलजान जहीन लड़के को चाहने लगीं।

अब जरा नियति को देखिए। वली मोहम्मद बिहार से आए एक रिश्तेदार से मिलने गए और वहीं हैजे ने उनको निगल लिया। प्रयाग उनकी आखिरी इबादत के बाद वापस आया, तो दिलजान बीबी ने उससे एक बच्चा देने की फरमाइश की। वह मरने से पहले घर में किलकारी सुनना चाहती थीं। बाबी ने कहा, 'मेरे खूबसूरत नौजवान, मुझे तुम्हारी जात वाली कोई लड़की देखनी होगी।' प्रयाग ने कहा, 'अगर मैं किसी से शादी करूंगा, तो वह तुम्हारी जात वाली होगी, माई।' और इस तरह बक्सर के अकाल से भागकर तेलिनीपारा पहुंचा वह अनाथ लड़का प्रयाग से रहमतउल्लाह, यानी अल्लाह की रहमत, बन गया। दिलजान बीबी उसके लिए पत्‍‌नी पहले ही ढूंढ चुकी थीं, जो रिश्ते की उनकी बहन सायरा की बारह साल की सबसे बड़ी बेटी थी।

रहमतउल्लाह यानी दादू की व्यावसायिक बुद्धि काफी तेज थी। चाय की दुकान पर मजदूरों के खाने का इंतजाम किया और खाने की उधारी पर ब्याज लेने लगे, फिर बंगाली मिठाइयों की बिक्री शुरू की, सबसे पहले तेलिनीपारा में तंबाकू का कारोबार शुरू किया और अपनी उद्यमशीलता की सीढि़यां चढ़ते-चढ़ते इतनी दूर निकल गए कि सबसे पहले कार खरीदी, अपने बेटे अकबर को अंग्रेजी में शिक्षा दिलवाई और कंगाली में डूबे एक महान बंगाली बाबू सत्यजित बनर्जी को उस समय दस हजार रुपयों का कर्ज भी दे आए। ये उनकी व्यावसायिक बुद्धि का ही कमाल था कि दस हजार के कर्ज के बदले में उन्होंने ब्याज की कोई मांग नहीं की, बल्कि दो साल में कर्ज नहीं चुकाने पर बंगाली बाबू से तीन तालाबों वाले पुश्तैनी उद्यान-गृह के स्वामित्व का कागज ले आए।

लेकिन सिर्फ दादाजी के अमीर बनने भर की कहानी नहीं है। इसमें उस वक्त के इतिहास की कितनी ही धाराएं सामानांतर चलती हैं। चाहे वह जार्ज पंचम के दिल्ली आगमन पर तेलिनीपारा के अंग्रेज मिल मालिकों की ओर से मजदूरों को दिया भोज हो, जिमसें हिंदुओं और मुसलमानों के लिए अलग-अलग तंबू लगाए गए थे, या फिर हिंदुओं-मुसलमानों के बीच बात-बात पर उमड़ पड़ने वाला सांप्रदायिक वैमनस्य। पूरी किताब में ऐसी अनगिनत कथाएं और उपकथाएं मौजूद हैं, जो समानांतर इतिहास को दर्ज करते हुए चलती हैं। अशिक्षा और अज्ञान भी किस तरह जानलेवा हो सकता है, इसका एक रोचक प्रकरण देखिए। तेलिनीपारा में हैजा फैलने के बाद एक आस्ट्रेलियाई वहां लोगों को टीका लगाने आया। लेकिन कुछ मुसलमानों ने यह अफवाह फैला दी कि टीके तीन तरह के होते हैं। एक वे, जो अंग्रेजों को हैजे से बचाते हैं, दूसरे वे, जो बंगालियों को लगाए जाते हैं, जिससे तेज बुखार आता है और तीसरे प्रकार के टीके खासतौर से मुसलमानों के लिए बने हैं, जिनके लगने के दो घंटे के भीतर वे मर जाते हैं। कोई मुसलमान टीका लगवाने को तैयार नहीं था, लेकिन रहमतउल्लाह ने टीका लगवाने का फैसला किया। पूरे इलाके के लोगों और परिवार में शोक फैल गया। आखिर टीका लगा और रहमतउल्लाह जीवित रहे, जिसके बाद सभी में टीका लगवाने की होड़ लग गई।

अकबर, यानी लेखक के अब्बाजी, को बचपन में बड़े लाड़-प्यार से पाला गाय। सात साल की उम्र से ही वह हर सुबह सोने के वर्क, समुद्रतल पर पाया जाने वाला खूशबूदार पदार्थ, केवड़े के फूल का अर्क को सिरके, नींबू के रस और गुलाब जल के साथ पीते थे। अपनी अंग्रेजी पढ़ाई के साथ वह तेलिनीपारा में अंग्रेजी जानने वाले पहले हिंदुस्तानी भी बन गए। ब्रितानी मिलों के कुछ अंग्रेज अफसरों से उनकी दोस्ती हो गई और प्रगतिशील मिजाज की एक नई पीढ़ी उनके इर्द-गिर्द जमा होती गई, जिनमें हिंदू और मुसलमान दोनों थे। 1931 में पहली बोलती भारतीय फिल्म 'आलमआरा' रिलीज हुई, तो अंग्रेज दोस्तों ने उन्हें कलकत्ता के मैट्रो थिएटर में आमंत्रित किया। यह खास मौका था, जिसके लिए खास तैयारियां की गई। लेखक के पिताजी लिनेन का सूट, फेवर लियूबा की चमचमाती सफेद घड़ी और चाइना टाउन के फरमाइशी जूतों से सजे-धजे अपनी शोफर वाली राज कैडिलेक कार पर सवार होकर फिल्म देखने गए। वहां अंग्रेज दोस्तों के साथ सिगरेट के कश लगाए, लेमोनेड की चुस्कियां लीं और गाते हुए थिएटर से बाहर निकले।

लेखक ने अपने पिताजी की शादी और पहली रात का भी बिंदास अंदाज में जिक्र किया है। वह किसी गोरी लड़की से शादी करना चाहते थे। रहतमउल्लाह के दोस्त बुखारी ने अमृतसर के एक धनी कालीन व्यापारी की सबसे छोटी बेटी इम्तियाज से रिश्ता जुड़वा दिया। लेकिन पहली रात जब अकबर ने दुल्हन का चेहरा ऊपर उठाया, तो वह चीख पड़ी। लेखक लिखते हैं, 'मेरी मां ने पिताजी को सच्चाई कभी नहीं बताई। उसने उससे पहले कभी इतना काला आदमी नहीं देखा था।'

सिर्फ रिश्ते ही नहीं, इतिहास की पर्तो को भी लेखक हर पन्ने पर उघाड़ते चलते हैं। बात 1947 की। अंग्रेज भारत छोड़कर जाने का ऐलान कर चुके थे। जिन्ना बंटवारे की जिद पर कायम थे। आखिर बंटवारा हुआ और कलकत्ता में सांप्रदायिक वैमनस्य की खूनी लड़ाई शुरू हो गई। हालात का फायदा उठाने के लिए लुटेरे भी सक्रिय हो चुके थे। ट्रेन की बोगियां लूटने वाले राम चटर्जी की नजरें तेलिनीपारा के सबसे समृद्ध मुस्लिम परिवार पर थीं और आखिरकार वह सफल रहा। रहमतउल्लाह के परिवार को जान बचाने के लिए भागना पड़ा। ढाका में शरण ली। बाद में लेखक की मां लाहौर चली गई, जमीन से उखड़े वृक्ष की तरह रहमतउल्लाह बेजान-से हो गए और अकबर ने उनके सहित परिवार को वापस तेलिनीपारा में लाने का बीड़ा उठा लिया।

लेखक, यानी एमजे अकबर ने बहुत बाद में अपने पिताजी से एक दिन पूछा कि 1948 में वह पाकिस्तान से लौट क्यों आए, तो उनका जवाब था, 'पाकिस्तान में मुसलमान बहुत थे।' सुनने में यह बात कुछ अजीब लगती है, लेकिन भारत-पाक बंटवारे के आइने में देखें, तो इस जवाब में लेखक ने जैसे पूरी सदी के भारतीय मुसलमानों की नियति का दर्द घोल दिया है।

इसके बाद की कहानी मोबाशर, यानी पुस्तक के लेखक एम जे अकबर, के साथ आगे बढ़ती है। कॉन्वेंट की स्कूली शिक्षा के बाद कलकत्ता में अंग्रेजी माध्यम वाले स्कूल में उनकी पढ़ाई ने उन्हें अलग किस्म का इंसान बना दिया, जो फर्राटेदार अंग्रेजी बोलता था और तेलिनीपारा की मिलों के गोरे अफसर मित्रता से जिसे अपने गले लगाते थे। लेकिन एक परिवार के महासंघर्ष और इंसानियत कायम करने की लंबी जद्दोजहद के समानांतर सांप्रदायिकता की विषधारा भी बहे जा रही थी। किशोरवय के मोबाशर की आंखें पहली बार बिकनी पहनकर फोटो खिंचवाने वाली भारतीय हीरोइन शर्मिला टैगोर की गहरी आंखों में डूबने के सपने देख रही थीं, लेकिन उधर तेलिनीपारा में सांप्रदायिक वहशी किसी दूसरी ही तैयारी में लगे थे। खून के रिश्तों और रिश्तों के खून की इस महागाथा का अंत लेखक ने अपने ऊपर हुए जानलेवा हमले के जिस अंजाम के साथ किया है, शायद उसी में नए भारत में हिंदू-मुस्लिम रिश्तों का संदेश भी छुपा है। पुस्तक में आपको इस सवाल का जवाब भी मिल जाएगा कि एम जे अकबर ने पत्रकारिता का रास्ता क्यों चुना?

[किताब:] खून का रिश्ता/ एम.जे. अकबर/ हिन्द पॉकेट बुक्स प्राइवेट लिमिटेड, 40, जोरबाग लेन, नई दिल्ली-3/ 250 रु.




सड़क पर बैठी गूंगी बेटी है सेनानी की

सड़क पर बैठी गूंगी बेटी है सेनानी की

Aug 03, 12:26 pm

मुजफ्फरपुर [जाटी]। मुजफ्फरपुर के शुक्ला रोड में शिव मंदिर के पास आपको सड़क पर एक लड़की फटेहाल स्थिति में गुमशुम बैठी मिल जाएगी। वह आने-जाने वाले हर राहगीर को टकटकी लगाकर देखती है। किसी ने कुछ दे दिया तो खा लिया, वरना, भूखे पेट सो जाती है।

पता चला कि वह भारत छोड़ो आंदोलन के सिपाही रामप्रकाश शुक्ल की बेटी बाबी है। बाबी स्वतंत्र भारत में स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों के हालातों की कहानी बयां करती जिंदा तस्वीर है। राम प्रकाश शुक्ल ने स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया।

एक वर्ष पूर्व 85 वर्ष की उम्र में वे अपनी बेटी को सड़क पर छोड़कर चल बसे। बेटा था, लेकिन उनसे पहले ही स्वर्ग सिधार गया। श्री शुक्ल जब तक जीवित रहे, बाबी की देखभाल करते रहे। उनके मरने के बाद बेटी को कोई पूछने वाला नहीं है। यह तो बानगी है। उत्तर बिहार के हर जिले में ऐसे कई सेनानी परिवार हैं, जो 'रहम बांटने वाली नजरों' से ओझल फटेहाल जीवन जी रहे हैं।

1942 के आंदोलन में जेल की सजा काट चुके मुजफ्फरपुर के सेनानी रघुनाथ चौधरी सात साल पूर्व स्वर्ग सिधारे। पत्नी भी तीन साल पूर्व पंचतत्व में विलीन हो चुकी हैं। पेंशन बंद हो चुकी है। इकलौते पुत्र के लिए वे ताम्रपत्र और स्वतंत्रता संग्राम से जुड़ी स्मृतियों के अलावा कुछ भी नहीं छोड़ पाए।

हालत यह है पुत्र रोजी-रोटी के लिए दर-दर भटक रहा है। सिकंदरपुर निवासी मधुसूदन झा के दादा पं. विशेश्वर झा, पिता पं. तेज नारायण झा व माता रामकला देवी स्वतंत्रता सेनानी रह चुके हैं। मधुसूदन की हालत यह है कि दिनभर इधर-उधर भटक कर किसी तरह जीवन बिता रहे हैं।

नब्बे वसंत देख चुकेसेनानी बिंदेश्वर चौधरी भी स्वतंत्रता संग्राम के दौरान 1930 में मुजफ्फरपुर केंद्रीय कारा में छह माह तक सजा काट चुके हैं। चौधरी के दो पुत्र व एक पुत्री हैं। सभी की शादी हो चुकी है। पुत्रों को नौकरी नहीं मिली तो किसी तरह व्यापार कर परिवार का भरण-पोषण कर रहे हैं।

नौ अगस्त 1942 को शहीद हुए गणेश राव के परिजन आज बेतिया के पुरानी गुदरी में मजदूरी कर भरण-पोषण कर रहे हैं। शहीद के पुत्र ललन राव गुजर चुके हैं। वर्तमान में शहीद के पोता शंभु प्रसाद राव, प्यारेलाल राव और प्यारेलाल अलग-अलग होते हुए भी 10 धूर के खपरैल मकान में येन-केन प्रकारेण दिन गुजार रहे हैं। प्यारेलाल की अभी शादी नहीं हुई है।

पूर्वी चंपारण के ढाका के पचपकड़ी टोला रूपौलिया निवासी स्वतंत्रता सेनानी स्व. श्याम सुंदर ठाकुर के पुत्र संजय कुमार ठाकुर बताते हैं कि अब तक उनके परिवार को फ्रीडम फाइटर फैमिली के रूप में भी घोषित नहीं किया गया, अन्य सुविधाओं की तो बात छोड़िए। वहीं चिरैया थाना क्षेत्र के सिरौना निवासी स्वतंत्रता सेनानी स्व.रामबिहारी शर्मा के पुत्र कुमार रंजन शर्मा भी कुछ ऐसा ही विचार रखते हैं।

वे कहते हैं-सरकार सिर्फ पेंशन देकर देशभक्ति व बलिदान को भूल गई। स्व. ठाकुर उन सेनानियों में थे, जिन्होंने 1942 में गांधी जी के करो या मरो के एक नारे पर ढाका थाना पर तिरंगा फहरा कर अंग्रेजों को खुली चुनौती दे दी थी। उन्होंने छह फरवरी 1945 को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की चंपारण यात्रा के दौरान उनकी सुरक्षा की बागडोर भी संभाली थी।

कभी सवा दो सौ सेनानियों की भूमि रहे सीतामढ़ी में अब महज गिने-चुने सेनानी रह गये हैं। राजकिशोर शर्मा समेत 30 से ज्यादा सेनानी उम्र के आखिरी पड़ाव पर हैं। वे जीवित तो हैं पर मान-सम्मान न मिलने से क्षुब्ध हैं। आजादी की लड़ाई में फांसी पाने वाले अमर शहीद रामफल मंडल के परिजनों की सुध भी हुक्मरानों को नहीं है। पिछले वर्ष 23 जुलाई को बाजपट्टी में शहीद की प्रतिमा का मुख्यमंत्री ने अनावरण तो किया, लेकिन हालात यह है कि सरकारी व प्रशासनिक नजर से ओझल शहीद रामफल मंडल के परिजन गुमनामी की ही जिन्दगी जी रहे हैं। झोपड़ीनुमा आवास में उनके परिजन किसी तरह गुजर-बसर कर रहे हैं।

आजादी की लड़ाई में अग्रणी भूमिका निभाने वाले वारिसनगर [समस्तीपुर] के स्वतंत्रता सेनानी रहे हरिहर अमात के पौत्र मनोज कुमार राय हाईस्कूल गेट पर पान की दुकान चलाकर गुजर बसर कर रहे हैं। हालांकि, उनके पिता हाई स्कूल में चतुर्थवर्गीय कर्मचारी हैं।

1942 में पंजाब के मुक्तसर चौराहा पर किशोरावस्था में तिरंगा फहराने वाले स्व. मोहनलाल दीवान की पत्नी सावित्री दीवान अपने तीन पुत्रों के छोटे व्यवसाय से होने वाली आय से संतुष्ट हैं। हरपुर के स्व. राम प्रसाद साहू एवं पंचरूखी के यदुनंदन शर्मा के परिजन भी बदहाली से जूझ रहे हैं।

दरभंगा में दिवंगत सेनानी दुखहरण सिंह के पुत्र अरुण ने बताया कि जब तक उनके पिताजी जीवित थे, उन्हें पेंशन मिली। उनके गुजरते बंद। सेनानी स्व. पं. रामनन्दन मिश्र के पौत्र गोविन्द बताते हैं कि दादा ने जीवनकाल में ही पेंशन लेने से इनकार कर दिया था। उनके मरणोपरांत सरकार से कुछ भी नही मिला। अरुण आज भी अपने परिवार को संभालने के लिए कुछ करने की ही सोच रहे हैं, जबकि गोविन्द एक छोटी सी दुकान के मालिक हैं।

[मुजफ्फरपुर से प्रमोद, बेतिया से विजय, मोतिहारी से अमन, सीतामढ़ी से नीरज, समस्तीपुर से अवनि मिश्र, वारिसनगर से दिलीप, पूसा से पूर्णेन्दु व दरभंगा से निशिकांत की रपटों पर आधारित]





Tuesday, July 14, 2009

लुंगी भी जाएगी !

पोस्ट के विषय:

وسعت اللہ خانوسعت اللہ خان | 2009-05-11, 12:02

वुसतउल्लाह ख़ान से

howrah_polling416.jpg

जैसे ही मैं हावड़ा जंक्शन की भीड़ चीरता हुआ बाहर निकला, एक सफ़ेद बालों वाला पीली टैक्सी समेत टकरा गया.

"हो आए साहब आप शांति निकेतन से?", मैं एकदम ख़ुद से एक अजनबी की इतनी बेतकल्लुफ़ी पर ठिठक गया.

लेकिन फिर उसी बेतकल्लुफ़ी पर रीझ गया. उसने मुझे सोचने का मौक़ा दिए बग़ैर कहा, वैसे तो आप किसी की भी टैक्सी में जा सकते हैं, पर यहाँ सारे खु्श्के हैं.

बात करते हैं तो मानो फावड़ा चला रहे हैं. आप हमारे साथ रहिए, आपको अच्छा लगेगा.

मैंने कहा, ठीक है, अगले आठ घंटों तक आप हमारे साथ रहेंगे. मगर लेंगे क्या, कहने लगा छह सौ नब्बे रुपए, क्योंकि सात सौ कहने से कस्टमर उछल जाता है.

मैंने पूछा, नाम क्या है, कहने लगा पवन कुमार यादव. बाइस साल पहले छपरा से आए थे, तबसे टैक्सी लाइन में हैं.

मैं अगला दरवाज़ा खोल कर पवन कुमार के बगल में बैठ गया. सफ़र के दौरान उससे पूछा, वोट किसे दिया?

कहने लगा पिछली बार डाकू को और अबकी बार चोर को...पिछले ने छह रुपए किलो चावल को 20 रुपए किलो तक पहुँचा दिया, इस बार लगता है, हमारी लुंगी भी जाएगी. कल किसी हराम... ने मोबाइल भी छीन लिया.

मैंने कहा, पवन कुमार पिछले एक महीने से मैं दिल्ली से बंगलौर और बंगलौर से कोलकाता तक सफ़र कर रहा हूँ. जनता तुम्हारी तरह नेताओं को सौ-सौ गालियाँ भी देती है पर वोट की लाइन में भी लगती है, यह क्या है.

"जनता को भी तो मज़ा लगा हुआ है. उसे अपने जैसा मूर्ख नहीं, डेढ़ अक्षर पढ़ा आदमी चाहिए जो एकदम मस्त भासन दे, भले रासन न दे. थके हारों को नौटंकी चाहिए, साहब, नौटंकी. जिसे आप जैसे विद्वान लोकतंत्र कहते हो."

मैंने कहा, पवन कुमार तुम्हें तो लोकसभा या विधान सभा में होना चाहिए. पवन कुमार यादव ज़ोर से हँसा, अगर हम विधायक बन गए तो टैक्सी कौन चलाएगा. नेता लोग तो टैक्सी तक नहीं चला सकते

वरुण को पड़े जम कर फटकार

पोस्ट के विषय:

20090319233317varun203.jpg

वरुण गांधी पर राष्ट्रीय सुरक्षा क़ानून लगाया जाना कितना न्यायोचित है? उनके ख़िलाफ़ चार केस दर्ज होने चाहिए या सिर्फ़ एक? चुनाव आयोग का भाजपा को यह राय देना कि वह वरुण गांधी को अपना उम्मीदवार न बनाए, सही है या ग़लत?

भाजपा, बसपा, कांग्रेस, समाजवादी पार्टी सभी इस मसले को कैसे भुना रही हैं और किसे कितना राजनीतिक नुक़सान या लाभ मिलने की संभावना है? क्या उत्तर प्रदेश में वरुण गांधी की वजह से राजनीतिक समीकरण बदले हैं? क्या भाजपा के वोट इस प्रकरण से बढ़ रहे हैं या उसे नुक़सान हो रहा है?

राजनीतिक पंडित और विशेषज्ञ सभी इस तरह के मुद्दों की गहन समीक्षा कर रहे हैं. मेरी नज़र में यह पूरी बहस और ये सभी मुद्दे बेमानी हैं.

मेरी समझ में असली मुद्दा कुछ और है और उसके परिणाम को 2009 या आगे के चुनावों या राजनीतिक समीकरणों में बांध कर नहीं देखा जा सकता.

मैं अभी तक स्तब्ध हूँ कि वरुण गांधी जैसा युवा इस तरह की भाषा बोल सकता है और इस तरह की सोच रख सकता है.

ऐसा वर्ग जिसके पास सब कुछ है

वरुण गांधी जैसा युवा मैंने सिर्फ़ इसलिए नहीं कहा कि उनके नाम के साथ गांधी और परिवार का इतिहास जुड़ा हुआ है. वह तो एक कारण है ही. मैं हैरान, हताश और दुखी इसलिए हूँ कि वरुण समाज के उस वर्ग का प्रतिनिधित्व करते हैं जिसके पास सब कुछ है.

राहुल और प्रियंका गांधी की तुलना में वरुण अपनी स्थिति पर कितना भी तरस खाएं और सिर्फ़ इस मुद्दे पर वरुण के साथ हमदर्दी रखने वालों की अच्छी संख्या हो सकती है. पर भाग्य और नियति के उस फ़ैसले का ऐसा जवाब तो वरुण को नहीं देना चाहिए था. भला यह भी कोई तरीक़ा है अपने राजनीतिक भविष्य को संवारने का?

वरुण के बयानों से देश के भविष्य को लेकर मन में डर पैदा होता है. जिस लड़के को इतनी अच्छी शिक्षा मिली हो, हर तरह से संपन्न हो, सुशिक्षित हो, सुसंस्कृत हो, जिसने दुनिया देखी हो और युवा हो.....वह हाथ से हाथ मिलाकर देश जोड़ने की नहीं, हाथ काटने की बात करे और सोचे...? क्या यही हमारा और हमारे देश का भविष्य है?

पहले मैंने सोचा छोटा है, आवेश में बोल गया होगा. मुँह से कभी-कभी ऊल-जलूल निकल ही जाता है. पर भूल स्वीकारने की जगह और ईमानदार क्षमा-याचना करने की बजाय वरुण तो इस मुद्दे को अच्छी तरह से भुनाने और आगे निकल पड़े....यह अति निंदनीय है....डाँट पड़नी चाहिए जमकर वरुण को.....पर डांटे कौन?

माँ भी वहाँ पहुँचीं और सही सलाह देने के स्थान पर सारी ग़लती और हिंसा का ठीकरा एक मुसलमान पुलिसवाले के सर पर फोड़ डाला. फिर बात भी वही है......हो सकता है कि वह अधिकारी हो ही ग़लत, पर क्या मेनका गांधी को यह बयान शोभा देता है?

भाजपा की स्थिति तो और भी अजीबोग़रीब है. उन्हें, या यूँ कहिए कि पार्टी के एक वर्ग को यह समझ में ही नहीं आ रहा है कि वह वरुण गांधी से अपना पल्ला झाड़े और उसको और हीरो बनने से रोके या फिर हिंदुत्व का नया नौजवान झंडाबरदार बनने के लिए उसकी पीठ थपथपाए.

भाजपा के एक तबके में वरुण गांधी से भारी ईष्या भी है. कल एक वरिष्ठ भाजपा सांसद ने मुझे बताया कि भाजपा नेतृत्व का वह वर्ग जो स्वयं को पार्टी में हिंदुत्व का ठेकेदार या 'आर्चबिशप' समझता है, वह वरुण के अचानक इस कदर सुर्खियों में आने की वजह से बहुत हैरान परेशान है.

उनका कहना है कि उन्होंने कितने आंदोलन करवाए, हिंदुत्व के लिए सड़क पर उतरे, कभी दंगे हुए तो कभी मस्जिद गिरी...अर्थ यह कि इतने पापड़ बेले, हिंदुत्व के लिए इतनी तपस्या की, तब जाकर नाम कमाया और नेतृत्व मिला. उस पर यह वरुण गांधी - 'कल का छोकरा, सार्वजनिक जीवन में नौसिखिया, महज़ एक भाषण के बाद ही हिंदुत्व और पार्टी का पोस्टर ब्वाय होता जा रहा है.'

आप कह सकते हैं कि भाई, वरुण बेचारे ने ऐसा क्या कर दिया कि आप अपना प्रवचन बंद ही नहीं कर रहे हैं? ऐसे दर्जनों नेता हैं, वरुण से कहीं बड़े शक्तिशाली, जो कहीं इनसे ज़्यादा ख़तरनाक और निंदनीय बातें न सिर्फ़ कह जाते हैं बल्कि कर डालते हैं.

आपका कहना बिल्कुल सही है. वरुण पर इतना कुछ मैं सिर्फ़ इसलिए लिख रहा हूँ कि उनके जैसे युवा से, वह भी पढ़े-लिखे युवा से, जिसके पास किसी चीज़ की शायद कमी नहीं है, बेहतर बर्ताव और सोच की उम्मीद है. और जब वरुण जैसे नवयुवक ग़लत रास्ता पकड़ते हैं तो देश और अपने बच्चों के भविष्य के बारे में सोच कर डर लगता है.

चलते-चलते एक बात और....पिछले कुछ दिनों में बहुत से लोगों ने वरुण के किस्से में संजय गांधी को भी याद किया है और अलग-अलग तरह की बातें कही हैं, लिखी हैं. पता नहीं संजय होते तो क्या कहते? या क्या सोचते?

पर मुझे संजय गांधी के ख़ास समझे जाने वाले विद्याचरण शुक्ल की बात सुनकर बहुत अच्छा लगा. उन्होंने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा - 'अगर आज संजय गांधी होते तो वरुण का कान पकड़ कर उसकी अक्ल ठिकाने लगा देते.'

समलैंगिकों, तुम्हें सलाम

समलैंगिकों, तुम्हें सलाम !

सुहैल हलीमसुहैल हलीम | 2009-07-13, 12:15

समलैंगिकता सही है या ग़लत, प्राकृतिक है या अप्राकृतिक, क़ानून के दायरे में है या बाहर,

इन सब सवालों पर तो दिल्ली हाईकोर्ट के फ़ैसले के बाद न जाने कबतक बहस जारी रहेगी.

लेकिन मैं एक बात विश्वास के साथ कह सकता हूं और वो ये है कि समलैंगिकता से प्यार और एकता बढ़ती है.

क्या समलैंगिकों में भी, ये तो मुझे नहीं मालूम, लेकिन उन लोगों में अवश्य जो कमर कस कर इसके विरूद्ध आ खड़े हुए हैं.

इसकी एक मिसाल बृहस्पतिवार को दिल्ली प्रेस क्लब में नज़र आई जब समलैंगिकों के ख़िलाफ़ एक दूसरे के सुर से सुर मिलाने के लिए हिंदू, मुस्लिम, सिख ईसाई और जैन धर्मों के नेता एक ही मंच पर जमा हुए.

दुनिया में बड़े बड़े समुद्री तूफ़ान आए, सूनामी में लाखों लोग मारे गए, कितने ही बच्चे आज भी कभी दवा के बगैर तो कभी रोटी के बगैर दम तोड़ रहे हैं, कितनी औरतों की इज्ज़त हर घड़ी नीलाम हो रही है...लेकिन क्या आपको याद है कि हमारे धार्मिक नेता पिछली बार कब एक साथ इस तरह से एक मंच पर आए थे?

यह काम हमारे उन भाई-बहनों ने एक ही झटके में कर दिखाया, यौन संबंधों में जिनकी पसंद हम से ज़रा अलग है.

समलैंगिकों, तुम्हें सलाम !