भाजपा: सहमा राजा धमकाते सेनापति
शनिवार, 9 जून, 2012 को
18:56 IST तक के समाचार
नरेन्द्र मोदी एक और क्षेत्रीय नेता हैं जिनके आगे भाजपा के
केंद्रीय नेतृत्व को झुकना पड़ा है.
भाजपा में नरेन्द्र मोदी संजय जोशी प्रकरण से एक बार फिर
केन्द्रित नेतृत्व की विवशता सार्वजनिक हो गई है.
गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की नाराज़गी का शिकार बने संजय जोशी कहते रह
गए कि उन्होंने पार्टी से नहीं महज़ अपनी ज़िम्मेदारी भर से इस्तीफ़ा दिया है लकिन
पार्टी प्रवक्ता ने घोषणा कर दी कि "संजय जोशी को पार्टी से मुक्त कर दिया गया
है.""गडकरी की सामने सबसे बड़ी मजबूरी यह है कि उन्हें अगर अपना दूसरा कार्यकाल शुरू करना है तो इन ताकतवर क्षेत्रीय नेताओं की सामने झुकना ही होगा."
प्रदीप कौशल, राजनीतिक
विश्लेशक
केंद्रीय नेतृत्व की तमाम कठोर बातों और राष्ट्रिय स्वयंसेवक संघ के समर्थन के बावजूद कटारिया को झुकना पड़ा.
वजह थीं वसुंधरा राजे जिन्होंने पार्टी से इस्तीफ़ा देने की घोषणा कर दी.
वसुंधरा के साथ ही राजस्थान के अधिकांश विधायकों ने अपने इस्तीफ़े दे देने की धमकी दे डाली. हड़बड़ाए गडकरी को गुलाबचंद कटारिया को अपनी यात्रा को रद्द करने करने के लिए कहना पड़ा.
मध्य प्रदेश
आखिरकार बड़े मान मनुहार के बाद शिवराज सिंह ने उमा भारती को पार्टी में लाने पर अपनी रज़ामंदी तो दे दी लेकिन शर्त रख दी कि उमा भारती मध्य प्रदेश से दूर रहेगीं.
इसी कारण से लंबे समय से वनवास काट रही मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती को उत्तर प्रदेश से विधान सभा चुनाव लड़ने को मजबूर होना पड़ा.
हिमाचल
पार्टी के केन्द्रीय नेतृत्व को वसुंधरा राजे सिंधिया के सामने भी
झुकना पड़ा है.
कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी के भीतर सबसे कद्दावर नेता बी एस येदियुरप्पा तमाम घोटालों और भ्रष्टाचार के आरोपों के बावजूद तभी अपने पद से अपनी शर्तों पर अपने मनचाहे प्रत्याशी सदानंद गौड़ा को मुख्यमंत्री बनवा कर हटे.
इंडियन एक्सप्रेस अखबार के प्रदीप कौशल भी कहते हैं कि, "गडकरी की सामने सबसे बड़ी मजबूरी यह है कि उन्हें अगर अपना दूसरा कार्यकाल शुरू करना है तो इन ताकतवर क्षेत्रीय नेताओं की सामने झुकना ही होगा."
भारतीय जनता पार्टी के एक महत्वपूर्ण केंद्रीय नेता ने नाम ना बताने की शर्त पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार का फ़ैसला 2014 में ही होगा उससे पहले कतई नहीं.